रायपुर। आख़िरकार लम्बे इंतजार के बाद एक बार फिर राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश ने मौसम (weather) का मिजाज बदल कर रख दिया। झमाझम बारिश से जहां एक ओर लोगों को उमस से हल्की राहत मिली है, तो वहीँ दूसरी ओर शहर के नदी-नालों का पानी उफान पर आ गया है। आज सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। रायपुर के अलावा प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग (weather department) ने बस्तर डिवीजन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

वहीं रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन संभागों में आज भारी बारिश की संभावना है। रायपुर में बारिश का दौर जारी है। राजधानी में गुरुवार देर रात से झमाझम बारिश हो रही है।

दो सिस्टम से भारी बारिश की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश में दो प्रभावी सिस्टम बने हैं। पहला नार्थ वेस्ट बंगाल (North West Bengal) की ओर से गंगटोक वेस्ट बंगाल के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही 7.6 किलोमीटर तक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जो दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर है। वहीँ दूसरा सिस्टम है विन्ट शियर जो 21 डिग्री नार्थ में स्थित है।

इन दोनों सिस्टमों की वजह से आज बस्तर डिवीजन में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा रायपुर दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश के आसार हैं। इन दोनों सिस्टमो का असर चार से पांच दिनों तक रहेगा। राजधानी रायपुर में भी मध्यम से हल्की बारिश आज दिनभर होती रहेगी।

इन इलाकों में ऐसे हैं हालात

छत्तीसगढ़ में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में भी तेज बारिश के कारण पंडरी, प्रोफेसर कालोनी, श्याम नगर, मोतीबाग चौक, नगर निगम, विधायक विश्राम गृह समेत कई इलाकों जलभराव हो गया है। एक बार फिर नगर निगम के आस-पास की नालियां साफ नहीं होने की वजह से नालियों की गंदगी सड़कों पर आ गई है। मोतीबाग चौक सालेम स्कूल के सामने सड़कों में पानी भरा हुआ है। तेज बारिश की वजह से पूरा राजधानी जलमग्न हो गया है।

राजधानी में झमाझम बारिश से मौसम का बदला मिजाज, नदी-नाले उफान पर...आम जनजीवन प्रभावित
राजधानी में झमाझम बारिश से मौसम का बदला मिजाज, नदी-नाले उफान पर…आम जनजीवन प्रभावित

यही हाल विधायक विश्राम गृह का भी है। बारिश की वजह से पूरा विश्राम गृह डूबा हुआ है। इतना ही नहीं पूरी गंदगी पानी के साथ अंदर घुस घूस गयी है और बाहर पानी में गन्दगी तैर रहा है। एक तरह से देखा जाए तो पूरा जन जीव अस्त-व्यस्त हो गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।