रायपुर। पूर्व सीएम अजीत जोगी (Ajit Jogi) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें तत्काल दिल्ली के गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जोगी को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अजीत जोगी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही हैं। जिस दौरान उनकी तबीयत खराब हुई वे छत्तीसगढ़ भवन में थे। अजीत जोगी दिल्ली प्रवास के दौरान ही छत्तीसगढ़ भवन में रुके हुए हैं। उनके साथ में डॉ. रेणु जोगी (Renu Jogi) भी हैं।

अजीत जोगी की तबियत बिगड़ने की खबर ऐसे समय पर आ रही है जब गुरुवार की रात उनके खिलाफ गौरेला थाना में एफआईआर (FIR) दर्ज कराया गया है। कार्रवाई फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में हुई है, आवेदन मरवाही विधानसभा की पूर्व विधायक प्रत्याशी व जिला पंचायत सदस्य समीरा पैकरा (Sameera Paikra) ने दिया। पैकरा ने तत्कालीन तहसीलदार पतरस तिर्की के उस शपथ पत्र के आधार पर केस दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है- जोगी का प्रमाण-पत्र उन्होंने कभी जारी नहीं किया। इसलिए पत्र में उनके जो हस्ताक्षर हैं वे फर्जी हैं।

पैकरा का कहना है कि इस जाति प्रमाण पत्र के बारे में तत्कालीन नायब तहसीलदार पतरस तिर्की ने अपने शपथ पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि उसमें उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। न ही ऐसा कोई जाति प्रमाण पत्र अजीत प्रमोद जोगी के नाम से बनाया गया है। जाति प्रमाण पत्र झूठा है। समीरा ने उसकी मूल कॉपी भी पेश की है। पुलिस ने इस मामले में अजीत जोगी के खिलाफ धारा 420, 467, 471 के तहत केस दर्ज किया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।