रायपुर। राज्य सरकार ( State government ) ने शनिवार को IAS रेणु पिल्ले (IAS Renu Pille) को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग (Principal Secretary Higher Education Department)  के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया। 1991 बैच की IAS रेणु पिल्ले (IAS Renu Pille) के पास अब प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग और छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का चार्ज रहेगा। आज ये आदेश महानदी भवन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक आईएएस सोनमणि बोरा की मंत्रालय में वापसी हो गई है। 1999 बैच के  IAS सोनमणि वोरा को सचिव उच्च शिक्षा के साथ साथ सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का प्रभार सौंपा गया है।
सोनमणि बोरा हायर स्टडी के लिए विदेश गये थे। पिछले महीने ही वो स्टडी टूर से वापस लौटे थे। उनकी वापसी के बाद पदस्थापना का इंतजार था। बीते सरकार में वे कई प्रभावशाली पदों पर रहे थे।
अविनाश चंपावत को सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के एडिश्नल चार्ज से मुक्त कर दिया गया है। 2003 बैच के प्रशासनिक अधिकारी अविनाश चंपावत के पास अब सिर्फ जल संसाधन विभाग का चार्ज रहेगा।

प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का क्रम जारी:

राज्य सरकार लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले (Transfers of administrative officers) किए जा रही है। कमोबेश यही हालत तमाम दूसरे महकमों की भी है। इसी क्रम में शनिवार को एक बार फिर महानदी के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नई सूची जारी कर दी । इस में भी तीन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। प्रशासनिक हल्के में भी इसकी काफी चर्चा है। ज्यादातर आईएएस अधिकारियों और पुलिस विभाग के तबादले हुए हैं। पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग में थोक में अभियंताओं के तबादलों की भी खूब चर्चा हुई थी।

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।