वडोदरा। क्यों चौंक गए न …देखकर, इस शख्स को, जिसके हेलमेट में ही वाहन की जन्मकुंडली ( Vehicle’s horoscope) लगी हुई हैं? हुजूर ये गुजरात के वडोदरा निवासी रामपाल शाह (Rampal Shah) हैं। जो पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचने के लिए अपने सारे डॉक्यूमेंट्स को हेलमेट में ही सेट कर दिया है। अब अगर कोई इनको रोकता या टोकता है तो ये हंसते हुए हेलमेट आगे बढ़ा देते हैं।

हेलमेट पर चिपके कौन-कौन से कागजात:
दरअसल मोटर वाहन अधिनियम (Motor vehicle act) के तहत लागू हुए नए नियमों के पालन को लेकर रामपाल शाह काफी सतर्क हैं। ट्रैफिक चालान से बचने के लिए शाह ने अपने सभी वाहन-संबंधी दस्तावेज हेलमेट पर लगाकर चलते हैं। उन्होंने अपने हेलमेट पर ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण नियंत्रण (pollution control) प्रमाण पत्र, पंजीकरण प्रमाणपत्र (registration certificate) और बीमा पॉलिसी की एक-एक कॉपी चिपका दी है। उनका ये नायाब तरीका लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
Gujarat: R Shah, a resident of Vadodara has pasted his driving license, RC, insurance & other documents on his helmet. Says, “Helmet is the first thing I put on before riding a bike, that’s why I pasted all documents on it so I don’t face any fines as per new traffic regulations” pic.twitter.com/OezdsV1ONT
— ANI (@ANI) September 10, 2019
सोशल मीडिया पर हुए फेमस :
सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों ने उनके इस नायाब अंदाज का वीडियो बनाकर डाल दिया है, जो कि वहां भयंकर तरीके से वायरल हो रहा है। रामपाल ने कहा, ‘आमतौर पर सभी के पास ये दस्तावेज होते हैं, लेकिन वे उन्हें अपने घर पर इसे छोड़ देते हैं। मैं इसका खयाल रखता हूं कि अगर मैं इनमें से किसी एक दस्तावेज को घर पर भूल जाता हूं, तो मुझे ट्रैफिक पुलिस को भारी जुर्माना देना पड़ सकता है, इसलिए मैंने नायाब विचार के बारे में सोचा।
पूरे देश में मोटर वीकल एक्ट 2019 लागू है:
एक सितंबर से मोटर वाहन अधिनियम (Motor vehicle act) लागू हो गया है। इसके लागू होने से ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने की राशि 10 से लेकर 30 गुना तक बढ़ गई है। इस सख्ती की वजह से गाड़ी चलाने वाले लोग सभी जरूरी कागजात साथ रखने लगे हैं। इसी क्रम में वडोदरा रामपाल शाह भी भारी जुर्माने से बचने के लिए सतर्कतता अपना रहे हैं। उनकी इस हिकमत से दूसरे लोग भी सीख ले रहे हैं।