धमतरी। बैलाडीला से दुर्ग जा रही एक यात्री बस (bus) आज सुबह धमतरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है तो वहीँ कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह बस चालक (Bus driver) को नींद की झपकी आने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। इस दौरान बस की रफ्तार तेज होने के कारण चालक को वाहन संभालने का मौका ही नहीं मिला।



जानकारी के मुताबिक मनीष ट्रेवल्स (Manish Travels) की लग्जरी बस मंगलवार सुबह बैलाडीला से दुर्ग के लिए निकली थी, हादसे के वक्त बस में करीब 35 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है। तेज रफ्तार बस जब अर्जुनी क्षेत्र के गागरा पुल के पास पहुंची ही थी कि सुबह करीब 5.45 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकराती चली गई। इसके बाद सड़क से नीचे उतरकर करीब 15-20 फीट दूर चार फीट गहराई में जाकर पलट गई। हादसे में 12 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनमें से पांच यात्री की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
सभी घायलों को उपचार के लिए धमतरी जिला अस्पताल (Dhamtari District Hospital) में भर्ती किया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू किया।