बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के सुप्रीमो अजीत जोगी (Ajit jogi) के पुत्र अमित जोगी (Amit Jogi) की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। अमित जोगी (Amit Jogi) इस वक्त धोखाधड़ी के मामले में न्यायिक हिरासत में है और गंभीर स्वास्थ्य परेशानियों से जूझ रहे हैं। फ़िलहाल अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में अमित जोगी (Ajit jogi) का उपचार जारी है।

अमित की लगातार बिगड़ती तबियत पर चिंता जाहिर करते हुए उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने उन्हें हायर सेंटर में रेफर करने गुहार लगाई है। ऋचा जोगी (Richa Jogi) ने कहा कि मेरे पति की सेहत बेहद चिंताजनक है। अपोलो उन्हें जो दवाइयाँ दे रहा है वह मात्रा में तिगुनी है, इससे साफ़ ज़ाहिर है मसला गंभीर है। मै लगातार आग्रह कर रही हूँ कि मेरे पति को हायर सेंटर रेफर करें, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है, इसलिए मैं चिंतित हूँ।

बता दें कि अमित जोगी हेपेटाईटिस बी के गंभीर संक्रमण से ग्रसित है। ऋचा जोगी (Richa Jogi) ने अमित के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में उनका बीपी अत्यधिक लो है, सोडियम की स्थिति गंभीर है और न्यूरो की समस्या बढ़ी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।