रायपुर। राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) ने श्रम विभाग (Labour Department) में पदस्थ कई अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए तबादला ऑर्डर (Transfer Order) जारी किया गया है। जारी लिस्ट में आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारियों कर्मचारियों का नाम शामिल है। श्रम विभाग से ट्रांसफर की एक लिस्ट जारी हुई है।

लेबर डिपार्टमेंट के 8 अफसरों की जारी तबादला लिस्ट में एक नाम लेबर अफसर शोएब कॉजी का भी है। शोएब श्रम विभाग के विवादित अफसर रहे हैं। उनके खिलाफ कई सारी शिकायतें विभाग में दर्ज हैं। वहीं कई बार तबादलों के बावजूद वो बार-बार स्टे लेकर रायपुर में ही जमे हुए थे। लेकिन अब शोएब का तबादला कवर्धा कर दिया गया है… देखें पूरी Transfer List…