रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रदेशवासियों को 23 नवीन तहसीलों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नई तहसीलों के बनने से जिलों में राजस्व प्रशासन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। विकास कार्याें को गति मिलेगी और आम जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने शुभारंभ समारोह में ही 23 नवीन और 4 पुरानी तहसीलों के लिए कार्यालय भवन निर्माण और एक-एक वाहन की मंजूरी की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने 23 नवीन और 4 पुरानी तहसीलों कुल 27 तहसीलों के लिए कार्यालय भवन निर्माण के लिए कुल 19 करोड़ 20 लाख रु और सभी तहसील कार्यालयों में एक-एक वाहन की व्यवस्था के लिए कुल 1 करोड़ 75 लाख रु की मंजूरी की घोषणा की। प्रत्येक तहसील कार्यालय भवन का निर्माण 71.12 लाख रु की लागत से किया जाएगा। इसी तरह वाहन क्रय के लिए 6 लाख 50 हजार रु के मान से राशि स्वीकृत की गई है।

नवगठित 23 तहसीलें

  • रायपुर जिले में 2 नवीन तहसीलें खरोरा और गोबरा नवापारा
  • धमतरी जिले में 1 नवीन तहसील भखारा
  • दुर्ग जिले में 2 नवीन तहसील बोरी और भिलाई-3
  • राजनांदगांव जिले में 1 नवीन तहसील गंड़ई
  • बालोद जिले में 1 नवीन तहसील अर्जुन्दा
  • बिलासपुर जिले में 3 नवीन तहसील सकरी रतनपुर और बेलगहना
  • मुंगेली जिले में 1 नवीन तहसील लालपुर थाना
  • जांजगीर-चांपा जिले में 3 नवीन तहसील सारागांव, बम्हनीडीह और बाराद्धार
  • कोरबा जिले में 2 नवीन तहसील दर्री और हरदीबाजार
  • सरगुजा में 1 नवीन तहसील दरिमा
  • बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 2 नवीन तहसील रामचन्द्रपुर और सामरी
  • कोरिया जिले में 1 नवीन तहसील केल्हारी
  • सूरजपुर जिले 1 नवीन तहसील लटोरी
  • जशपुर जिले में 1 नवीन तहसील सन्ना
  • सुकमा जिले में 1 नवीन तहसील गादीरास

नवीन तहसीलों के गठन की अधिसूचना के आज 11 नवम्बर को राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ ही ये तहसीलें प्रभावशील हो गई हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नई सरकार के गठन के बाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2019 को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही नया जिला और 25 नई तहसीलों की घोषणा की गई थी। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला 10 फरवरी 2020 को बना और वहां 500 करोड़ रुपए के अधिक के विकास कार्याें की स्वीकृति दी गई। जिससे नए जिले में विकास कार्याें को गति मिली। घोषित कि गई 25 नई तहसीलों में से आज एक साथ 23 नई तहसीलों का शुभारंभ किया गया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।