रायपुर। दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav University) की नयी कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा (Vice Chancellor Dr. Aruna Palta) होंगी। राज्यपाल व कुलाधिपति अनुसुईया उईके की सहमति के बाद राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने ये आदेश जारी कर दिया है। कुछ दिनों से दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति का पद खाली था।
डॉ अरुणा पल्टा (Dr. Aruna Palta)अभी शासकीय राधाबाई नवीन कन्या महाविद्यालय में प्रिसिपल हैं। इससे पहले दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए कुल 9 प्रोफेसरों ने इंटरव्यू दिया था। इसी महीने 1 सितंबर को इंटरव्यू हुए थे, जिसमें प्रोफेसरों को कई बिंदुओं पर परखा गया था।
कुलपति पद के उम्मीदवारों में रविवि के तीन प्राध्यापक डॉ. एचके पाठक, डॉ. जकिया खान, डॉ एसके जाधव थे। गर्ल्स कॉलेज रायपुर की प्राचार्य डॉ. अरुणा पल्टा, केंद्रीय विवि बिलासपुर के प्राध्यापक डॉ. पीके वाजपेयी, बीचएयू के डॉ. साही थे। वहीँ एक उम्मीदवार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के और दो दावेदार छत्तीसगढ़ के बाहर के विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक बताए जा रहे हैं।