रायपुर। प्रदेश के शिक्षा विभाग (Chhattisgarh Education department) ने गुरूवार को 24 निजी स्कूलों (Raipur Private school) को बड़ा झटका दिया है। मान्यता की प्रत्याशा पर आवेदन देकर नए शिक्षा सत्र से छात्रों को दाखिला देकर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। मान्यता कमेटी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पहले सभी स्कूलों के आवेदनों का अवलोकन किया और खामियां मिलने पर आवेदन निरस्त कर उनकी मान्यता रद्द कर दी।

दो दर्जन से ज्यादा स्कूल कर रहे थे मनमानी
राजधानी रायपुर (Raipur) में संचालित दो दर्जन से ज्यादा स्कूल नियमों का तोड़ते हुए स्कूलों का संचालन कर रहे हैं। मान्यता नवीनीकरण के दौरान आए आवेदनों के अवलोकन से अधिकारियों के समक्ष यह बात आई। अधिकारियों के निर्देश पर नियम का पालन ना करने वाले संचालको ने आवेदन तो दे दिया, लेकिन शिक्षा विभाग के नियमों की अनदेखी कर दी। आवेदन आने के एक माह बाद शिक्षा विभाग की मान्यता कमेटी ने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक की और नोडल अधिकारियों की रिपोर्ट पर अपना निर्णय लेते हुए मनमानी करने वाले 24 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इसी के साथ ही मान्यता कमेटी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 860 निजी स्कूलों का नवीनीकरण किया है और 8 नए स्कूलों को मान्यता दी है।
नियमों को ताक पर रख कर रहे थे स्कूल संचालित
मिली जानकारी के अनुसार जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई उनमें से अधिकांशता स्कूलों में भवन, शौचालय, खेल मैदान, पेयजल और प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी थी। ज्यादत स्कूल संचालक आरटीआई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के मापदंड का पालन भी नहीं कर रहे थे। कई स्कूलों का संचालक रहवासी इलाकों के मकान में हो रहा था।
इन स्कूलों की मान्यता हुई रद्द
- राधा देवी स्मृति पूर्व माध्यमिक शाला, भाठागांव
- शिव विद्या मंदिर, कुशालपुर
- नवजीवन विद्या मंदिर, जनता कॉलोनी
- मिन्टू शर्मा स्कूल, टिकरापारा
- शांति कुंज विद्या मंदिर, कैलाशपुरी
- नवजीवन स्कूल, कृष्णानगर
- बिन्नी सोनकर विद्या मंदिर, रामकुण्ड
- सरस्वती ज्ञान मंदिर, कबीर नगर
- न्यू इरा पब्लिक स्कूल, कबीर नगर
- न्यू लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल, वीर सारवरकर नगर
- विवेकानंद विद्या निकेतन, लाभाण्डी
- कृति किंडर गार्डन, शंकर नगर
- साक्षी गोपाल स्कूल, आमासिवनी
- एसएसके स्कूल, गायत्री नगर
- मधुबन हायर सेकंडरी स्कूल, गुढ़ियारी
- आरके विद्या मंदिर, गुढ़ियारी
- ज्ञानोदय सरस्वती इंग्लिश मीडियम स्कूल, सांकरा
- सरस्वती ज्ञान मंदिर, फाफाडीह
- सेक्रेंड हार्ट पब्लिक स्कूल चंद्रखुरी फार्म, आरंग
- स्माल स्टार स्कूल समोदा, आरंग
- आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर 27 नया रायपुर
- वेदांत पब्लिक स्कूल, दोदेखुर्द
- सद्गुरु प्राथमिक शाला, रामनगर
- ज्ञान सागर इंग्लिश स्कूल, रामनगर
क्या कह रहे हैं शिक्षा अधिकारी
जिले भर से 888 स्कूलों के संचालकों ने नवीनीकरण और मान्यता हेतु आवदेन दिया था। जिनमें 860 स्कूलों का नवीनीकरण, 8 नए स्कूलों को मान्यता और 24 स्कूलों की मान्यता निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। मान्यता निरस्त करने के बाद भी जिन स्कूलों का संचालन किया जाता है तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जीआर चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर