रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada by Election) लड़ रहे 6 प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस दिया है। दरअसल इन सभी प्रत्याशियों ने समय पर निर्वाचन व्यय की जानकारी प्रस्तुत नहीं की है। यदि वे तय समय पर व्यय का लेखा-जोखा निर्वाचन आयोग (Election Commission) को नहीं देते हैं तो उनपर कार्रवाई भी की जा सकती है।

इन्हें निर्वाचन आयोग ने जारी किया नोटिस

  1. भीमसेन मंडावी अभ्यर्थी कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया
  2. सुजीत कर्मा अभ्यर्थी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़
  3. योगेश मरकाम अभ्यर्थी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
  4. ओजस्वी मंडावी अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी (BJP)
  5. देवती कर्मा अभ्यर्थी इंडियन नेशनल कांग्रेस (Congress)
  6. अजय कुमार नाग अभ्यर्थी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

अभ्यर्थियों को प्रदत्त वाहनों की समस्त अनुमति हो सकती है निरस्त

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के सम्मुख उपस्थित होकर प्रथम निरीक्षण तिथि 10 सितम्बर को निर्वाचन व्यय के पंजियों का निरीक्षण कराये जाने निर्देश दिये गए थे। परन्तु उक्त नियत तिथि पर उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया। अतएव इस कारण बताओ नोटिस के जरिये आप सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि 24 घण्टे के भीतर निर्वाचन व्यय लेखा शाखा में उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय पंजियां प्रस्तुत कर छाया प्रेक्षण पंजी से मिलान करवाकर सम्बंधित व्यय पंजी की छायाप्रति जमा कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 (1) तथा (2) के अनुसार कार्यवाही करते हुए सम्बंधित अभ्यर्थियों को प्रदत्त वाहनों की समस्त अनुमति निरस्त कर दी जावेगी तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।