रायपुर। राजधानी रायपुर के चाहना टूर एंड ट्रेवल्स (Chahna Tour and Travels, Raipur) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ED) ने आज सुबह से छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसी सूचना मिली है कि हावाला से फॉरेन करेंसी (Foreign Currency) की हेराफेरी की गई है। जिसकी सूचना प्रवर्तन निदेशालय को मिली और उन्होंने कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी।

फॉरेन करेंसी के साथ हेराफेरी का ये मामला बताया जा रहा है। हवाला से फॉरेन करेंसी को इधर से उधर करने को लेकर ईडी (Enforcement Directorate ED) द्वारा सुबह-सुबह दबिश दी और अपनी कार्यवाही शुरू की। जानकारी के मुताबिक, चाहना टूर एंड ट्रेवल्स (Chahna Tour and Travels, Raipur) के संचालक मनोज महेश्वरी के ठिकानों ईडी ने दबिश दी गई है। ईडी की टीम महेश्वरी के ठिकानों से मिले कागजात खंगाल रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।