रायपुर। सरकार ने कांकेर के दुगूकोंडल इलाके में आरएसएस (RSS) कार्यकर्ता दादू सिंह कोरटिया की हत्या की जांच के लिए एसआईटी (SIT) गठित कर दी है। एसआईटी ((SIT) के चीफ की जिम्मेदारी कांकेर के एसपी केएल ध्रुव को मिली है। पुलिस विभाग ने आज एसआईटी ((SIT) की जांच के लिए आदेश जारी किया। इसमें एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर, अमोलक सिंह ढिल्लो, रामनारायण ध्रुव सहित तीन हवलदारों को शामिल किया गया है। वहीँ पुलिस ने आरएसएस (RSS) कार्यकर्ता की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया है।


ये है मामला
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में बीते दिनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घर के बाहर ही आरएसएस (RSS) कार्यकर्ता को गोली मारी गई जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना में जांच की मांग को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन भी किया था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।