नई दिल्ली। दुनिया के कुछ प्रभावशाली मुस्लिम देशों ने पाकिस्तान (Pakistan) को सख्त हिदायत दी है कि वह भारत (India) के साथ अनौपचारिक बातचीत करे। उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) से यह भी कहा है कि कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ अपनी भाषा में तल्खी भी कम करें।

मिली जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब और यूएई के राजनयिकों ने इच्छा जताई है कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव कम करने के लिए वे भूमिका निभाना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान से अनुरोध किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले बंद करे।

अनुरोध किया गया कि वह अपने भारतीय समकक्ष मोदी के खिलाफ जुबानी हमले कम करें. हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनके अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया और साफ किया कि वह भारत के साथ पारंपरिक कूटनीति तभी करेगा जब नयी दिल्ली कुछ शर्तों पर राजी हो जाए।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने और संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को खत्म करने के बाद से पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंध सीमित कर दिए हैं। उसके बाद से पाकिस्तान पीएम इमरान खान लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले कर रहे हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।