रायपुर। शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह के ओएसडी राजेश सिंह (OSD Rajesh Singh) को हटा दिया गया है। शिक्षा मंत्री की अनुशंसा पर (Rajesh Singh) राजेश सिंह को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है। राजेश सिंह विभागीय ट्रांसफर में भ्रष्टाचार, मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों की अनुशंसा को दरकिनार करने का आरोप लगने से विवाद में आये थे। वहीँ राजेश सिंह को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि बिना पैसों के राजेश सिंह कोई काम नहीं कर रहे है।

इसके बाद से ही राजेश सिंह (Rajesh Singh) पर तलवार लटक रही थी। ख़बर है कि मंत्री प्रेम साय सिंह (Minister Prem Sai Singh) ने राजेश सिंह को अपना ओएसडी इसलिए बनाया था कि वे विभाग के कानूनी पहलूओं और कामकाज के बेहतर जानकार है लेकिन शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर जिस तरह से आरोप लगे उससे मंत्री जी की शांत सौम्य छवि पर ही बट्टा लगने लगा, जिसपर मंत्री ने ही उन्हें हटाने की अनुशंसा की थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें