रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने राजधानी रायपुर (Raipur) के एक नामी बिल्डर राकेश पांडेय (Builder Rakesh Pandey) के ठिकानों पर दबिश देकर छापेमार कार्यवाही के दौरान करीब 65 लाख की जीएसटी (GST) कर की चोरी पकड़ी है। आयकर विभाग की टीम ने जांच के दौरान मिले दस्तावेजों में पाया कि वीआईपी सिटी (VIP City Raipur) के प्रमुख और आरपी इंफ्रास्ट्रक्चर (RP Infrastructure) के संचालक बिल्डर राकेश पांडेय और उनकी पत्नी ने एक सहयोगी फर्म मेसर्स रवि प्रेम कंस्ट्रक्शन से वर्ष 2018-19 में करीब 5 करोड़ रुपये की खरीदी दर्शायी है।

जबकि हैरानी वाली बात ये है कि जिस कंपनी से राकेश पांडेय और उनकी पत्नी ने 5 करोड़ रुपये की खरीदी दर्शायी है, उस मेसर्स रवि प्रेम कंस्ट्रक्शन कंपनी (Ravi Prem Construction Company) ने पूरे साल भर में सिर्फ 25 लाख की खरीदी दर्शायी है। ऐसे में जांच में पाए गए रिकॉर्ड के अनुसार प्रारंभिक तौर पर 65 लाख रुपये कर चोरी का अनुमान है। फ़िलहाल वीआईपी सिटी (VIP City) के प्रमुख और आरपी इंफ्रास्ट्रक्चर ठिकानों में पाए गए रिकॉर्ड को जप्त कर आगे की जांच की जा रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें