रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने देश की वित्त स्थिति पर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। शुक्रवार 27 सितंबर को जारी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि केंद्र सरकार पर जून 2019 की स्थिति पर 88.18 लाख करोड़ की देनदारियां(कर्ज) है। वहीं केंद्र सरकार पर मार्च 2019 की स्थिति में 84.68 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था। वहीं साल 2014 में केंद्र सरकार पर 52.61 लाख करोड़ की देनदारियां थी।

सरकार की प्रतिभूतियों का लगभग 28.9 प्रतिशत 5 वर्ष से कम में पूर्ण होना है। वाणिज्यिक बैंकों के लिए होल्डिंग पैटर्न 40.3 प्रतिशत और बीमा कंपनियों के लिए 24.3 प्रतिशत मार्च 2019 में रहने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान, केंद्र सरकार ने 2,21,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां जारी कीं, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 1,44,000 करोड़ रुपये के मुकाबले।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें