रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने रायपुर केन्द्रीय जेल में ‘बापू की करूणा का संचार-जेलों में सदाचार’ विषय पर आधारित सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम बघेल ने जेल बंदियों को गांधी जी के आदर्श पर चलने और लोगों के प्रति करूणा व सदाचार की सीख दी।

इसके साथ ही जेल प्रबंधन को अलग-अलग धाराओं में प्रावधानित सजा से अधिक समय जेल में काट चुके बंदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गृह एवं जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू (Minister Tamradhwaj Sahu), कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, रायपुर सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप सिंह जुनेजा, विकास उपाध्याय और रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे, अपर मुख्य सचिव सी.के. खेतान, जेल महानिदेशक विनय सिंह मौजूद रहे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें