रायपुर। छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने रायपुर के आदर्श गौठानों में गायों की भूख से हो रही मौत पर चिंता जाहिर की है। समिति के कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टर (Collector) के नाम अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राजधानी के गौठान में भूख से हो रही गायों की मौत मामले में जांच की मांग की है। साथ ही गौठान में चारे की व्यवस्था कराने की भी गुहार लगाई है।

समिति के सदस्य राहुल हरितवाल ने बताया कि वीआईपी रोड स्थित फुंडहर गांव के गौठान में आए दिन भूख से गायों की मृत्यु होते जा रही है। गौठान संचालक द्वारा गायों को गुप-चुप तरीके से दफना दिया जाता है। ऐसी स्थिति में गायों को गौठान में भी बेहतर सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राहुल हरितवाल, चंदू तांडी, विशाल शुक्ला, रूपेश यादव, राजेंद्र पाटिल, राणा, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।