नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि आज शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का सेंसेक्स (Sensex) 433.56 अंक गिरकर 37,673.31 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी (Nifty) 139.25 गिरकर 11,174.75 पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) के 50 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 39 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेंसेक्स ग्राफ

सेंसेक्स ग्राफ

बीएसई सेंसेक्स पर सुबह 09:45 बजे कल के बंद की तुलना में 193.44 अंक की तेजी के साथ 38,300.31 अंक पर कारोबार हो रहा था। वहीं, सुबह 09:47 बजे एनएसई निफ्टी पर भी 46.05 अंक की तेजी के साथ 11,360.05 अंक पर कारोबार हो रहा था।

निफ़्टी ग्राफ

निफ़्टी ग्राफ

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के पहले सेंसेक्स में बढ़त थी, लेकिन आरबीआई मीटिंग के बाद यह नेगेटिव में चला गया और सारी बढ़त गंवा दी। पूरे दिन के कारोबार के दौरान 38,403.54 के उच्च स्तर पर गया जबकि एक वक्त यह गिरकर 37,633.36 अंकों पर भी कारोबार करते पाया गया।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही उनमें कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, एसबीआई, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक शामिल हैं, इनके शेयर 3.46 फीसद तक गिर गए। वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयर बढ़त में रहे और यह 1.03 फीसद तक ऊपर चढ़ गए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।