रायपुर। ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष आचार्य डॉ. कीर्तिभूषण पाण्डेय (Dr. Kirtibhushan Pandey) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आरक्षण (reservation) की सीमा 82 प्रतिशत किए जाने के विरूद्ध हाईकोर्ट (High Court) में लगाई गयी याचिका पर न्यायालय द्वारा सकारात्मक फैसले का स्वागत करते हुए ख़ुशी जाहिर की है।

डॉ. कीर्तिभूषण पाण्डेय (Dr. Kirtibhushan Pandey) ने आरक्षण मामले में हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ में सत्य व न्याय की जीत हुई है। कोर्ट के इस फैसले से छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जागरूक, निष्पक्ष, निःस्वार्थी जनता के साथ ही पूरे देश व समाज मे एकता व समानता का भाव रखने वाले देशभक्त लोगों में हर्ष का माहौल छा गया है।

डॉ. कीर्तिभूषण ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ सरकार हाईकोर्ट के इस फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जाएगी, तो वहां भी हम इसका डटकर मुकाबला करेंगे और जीतेंगे। उन्होंने इस मामले में कोर्ट में याचिका लगाकर लड़ाई लड़ने समाजसेवी पँ. कुणाल शुक्ला, पँ. नवनीत तिवारी, विवेक ठाकुर और कृष्णगोपाल दुबे सहित अन्य समाजसेवियों के प्रति आभार जताया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।