रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले में नक्सलियों (Naxalites) की करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है। सुकमा में सर्चिंग पर निकली सीआरपीएफ (CRPF) की 150वीं बटालियन के जवानों को इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने यह विस्फोटक सुरक्षाबल के जवानों पर हमला करने के लिए लगाया गया था।

हालांकि सर्चिंग पर निकली सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों ने इस बम को खोज निकाला और नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइसन को छत्तीसगढ़ से हैदराबाद से जोड़ने वाली सड़क पेंटा के पास लगाया गया था। इस बम को डिस्पोजल टीम ने सड़क से दूर ले जाकर नष्ट कर दिया।

बता दें कि आईईडी एक तरह का नॉन प्रोफेशनल विस्फोटक होता है। इसे रोजमर्रा की चीजों में बदलाव करके और उनमें विस्फोटक लगाकर तैयार किया जाता है। इस आईईडी को प्रेशर तकनीक के इस्तेमाल से बनाया गया था। अगर जवानों की गाड़िया इसके ऊपर से गुजरतीं तो इसमें पड़ने वाले प्रेशर से यह बम एक्टिवेट हो जाता और ब्लास्ट में जवानों को नुकसान पहुंच सकता था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।