दंतेवाड़ा। नक्सलियों के नाम पर जेल बंद कैदियों की रिहाई के लिए आदिवासी फिर से एकजुट होने लगे हैं। पालनार में आप पार्टी की कार्यकर्ता सोनी सोरी (Soni Sori) के साथ बेला भाटिया (Bela Bhatia) भी पहुंची। इस दौरान आदिवासियों को एकत्र कर आंदोलन की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई। आपको बता दें कि शनिवार को पुलिस ने समाजिक एवं आप पार्टी की कार्यकर्ता सोनी सोरी को गिरफ्तार कर लिया था।

शनिवार को प्रशासन की अनुमति न मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी (Social Worker Soni Sori) को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में धारा 151 के तहत पालनार से अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद भी आदिवासी ग्रामीण रविवार सुबह पालनार गांव के बाजार खाना बनाते नजर आए। साथ ही आदिवासी इस आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति बना रहे थे।

पालनार में सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी के साथ रविवार को बेला भाटिया भी पहुंची हुई थीं। जहां आदिवासियों को एकत्र कर आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों में भूतपूर्व विधायक नंदाराम सोढ़ी, बेडमा सरपंच शंकर कुंजाम, पालनार सरपंच सुकालू मुड़ामी, समेली सरपंच संजय चोलनार से पंजामी जैसे कई चेहरे मौजूद थे।

सोनी सोरी (Soni Sori Aap) का कहना है कि जनता की आवाज उठाना हमारा काम है। यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।वहीं दंतेवाड़ा पुलिस के अनुसार शनिवार को आंदोलन बगैर अनुमति के हो रहा था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।