रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) 5 जनवरी से पहले तय हैं। दरअसल 5 जनवरी को सभी नगरीय निकाय के पांच साल पूरे हो जाएंगे। ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह ही संभव दिख रहे हैं। हो सकता है पोलिंग डेट जनवरी में 1 या 2 तारीख तक चली जाए।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयरी शुरू कर दी गई है। नगरीय निकाय विभाग द्वारा महापौर, नगरपालिक और नगर पंचायत चेयरमैन समेत वार्ड पार्षद के पदों का आरक्षण का काम भी पूर कर लिया गया है। ऐसी कयास लगाई दा रही थी कि नवंबर माह के दौरान नगरीय निकाय चुनाव तय हैं। किंतु अब यह चुनाव दिसंबर के आखरी सप्ताह या जनवरी माह में 1 या 2 तारीख तक संपन्न कराया जा सकता है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने शहरी इलाके में रहने वाले गरीबों और झुग्गी-झोपड़ी वालों को पट्टा देने की अवधि 25 नवंबर तक बढ़ा दी है। ऐसे में  यह भी माना जा रहा है कि 25 नवंबर के बाद ही नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होंगे। इधर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारी चुनावी प्रशिक्षण में व्यस्त हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।