रायपुर। राजधानी के एक बड़े और प्रतिष्ठित व्यापारी (Reputed businessman) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शहर के मालवीय रोड स्थित जैनम (jainam) शॉप के मालिक महेंद्र कोचर (Mahendra Kochhar) ने प्रार्थी अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agrawal) की माता राधादेवी अग्रवाल (Radhadevi Agrawal) से व्यापारिक लेन-देन के नाम पर उधारी में मोटी रकम लेकर बंद बैंक खाते (Closed bank account) का चेक देकर 19 लाख रुपये डकार लिए।

प्रार्थी अभिषेक अग्रवाल ने आरोपी महेंद्र कोचर के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर धारा 420, 467, 468 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

उधारी चुकाने के नाम पर घुमाता रहा

कोतवाली थाना प्रभारी आर के मिश्रा (Kotwali Police Station Incharge RK Mishra) ने बताया कि आरोपी महेंद्र कोचर ने व्यापारिक लेन-देन के चलते शिकायतकर्ता अभिषेक अग्रवाल की माता राधादेवी अग्रवाल से 42 लाख रुपए की उधारी ली। महेंद्र कोचर ने उधारी चुकाने के एवज में प्रार्थी को यश बैंक के खाते का चेक दिया। इसके बाद कुछ समय तक महेंद्र कोचर ने उधारी की रकम का सही ढंग से भुगतान किया। लेकिन 19 लाख की बकाया राशि का भुगतान करने में प्रार्थी को घुमाता रहा।

महेंद्र कोचर से 19 लाख की बकाया राशि प्राप्त करने अभिषेक ने उनके द्वारा दिए गए चेक को बैंक में ट्रांजेक्शन के लिए लगा दिया। इसके बाद अभिषेक को पता चला कि आरोपी महेंद्र ने उन्हें जिस बैंक खाते का चेक दिया था, वो खाता तो 2014 से बंद हो गया था। इस पर अभिषेक को धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ और उसने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।