रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) से करीब 25 किमी पहले ही भनपुरी (Bhanpuri) में आज सुबह हुए सड़क हादसे में एक फायर ब्रिगेड कर्मचारी (Fire brigade staff) की मौत हो गई। वही हादसे में मृतक के पत्नी की हालत गंभीर तो बेटे समेत कुछ लोग घायल स्थिति में बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर (Jagdalpur) रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार के टकराने के चलते यह हादसा हुआ है। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। रायपुर निवासी वीरेंद्र वाणि (35) फायर ब्रिगेड कर्मचारी वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे। वह सोमवार तड़के बस्तर दशहरा देखने के लिए इंडिका कार से पत्नी, बेटे, साले सहित परिवार के छह लोगों के साथ जगदलपुर जा रहे थे।
इसी बीच उनकी कार जगदलपुर से करीब 25 किमी पहले ही भनपुरी के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मारते हुए अंदर घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कार वीरेंद्र ही चला रहे थे और झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। हादसा होते देख आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद दूसरी ट्रक की सहायता से कार को बाहर खींचा गया। इसके बाद कार के आगे के हिस्से को सीधा कर वीरेंद्र के शव सहित अन्य घायलों को बाहर निकाला गया।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।