रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आज सुबह सीएम आवास (CM House) में छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (Tribal Dance Festival) के लोगो (प्रतीक चिन्ह) (Logo) का विमोचन किया। उन्होंने इस महोत्सव की वेबसाइट www.tribalfest2019.in सहित सोशल मीडिया के फेसबुक (Facebook) ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) के पेज का विमोचन भी किया।

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 27 से 29 दिसंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में देश के अधिकांश राज्यों और पड़ोसी देशों के कलाकार शिरकत करेंगे। महोत्सव में करीब 25 सौ कलाकार (Artist) में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में पारंपरिक रूप से आदिवासी समाज में विवाह, फसल कटाई, परंपरागत त्योहारों और अन्य अवसरों पर किए जाने वाले नृत्यों का प्रदर्शन किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य सचिव सुनील कुजूर (CS Sunil Kujur), संस्कृति विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी (Siddharth Komal Pardeshi) आयुक्त संस्कृति एवं पुरातत्व अनिल कुमार साहू (Anil Kumar Sahu) आयुक्त जनसंपर्क तारण सिन्हा (Taran Prakash Sinha) मौजूद रहे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।