रायपुर – चित्रकोट विधानसभा (Chitrakot Assembly) के उपचुनाव (By Election) के पहले इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले

(Indira Priyadarshini Bank Scam) का जिन्न फिर जाग गया है. कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें तत्कालीन बैंक

प्रबंधक उमेश सिंहा (Bank Manager) नार्को टेस्ट (Narco Test) में ये कुबूल कर रहे है कि बैंक घोटाले में किस किस

मंत्री (Minister) को कितना पैसा गया है आप भी देखें उमेश सिंहा (Umesh Sinha) ने अपने कुबूलनामा (Confession)

में किसका किसका नाम लिया है। गौरतलब है कि 2007 में इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक प्रंबधन और संचालक मंडल के सदस्यों

पर 54 करोड़ रुपये (54 crores) से अधिक का घोटाला सामने आया था जिसमें भाजपा सरकार के तत्कालीन कद्दावर मंत्रियों

पर घूस की रकम लेने के आरोप लगे थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।