रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) से अपहरण किए गए दो इंजीनियर समेत तीन लोग दो दिन बाद रविवार को नक्सलियों के चंगुल से आजाद हुए। आज दोपहर को तीनों दंतेवाड़ा के अरनार सीआरपीएफ (CRPF) कैम्प पहुंचे। बीते शुक्रवार को नक्सलियों (Naxalite) ने इनका अपहरण कर लिया था।

शुक्रवार की शाम से तीनों की कोई सूचना नहीं मिली। पुलिस ने शनिवार की देर रात ही इनको छोड़े जाने की पुष्टि की थी, लेकिन काफी समय तक इनकी कोई जानकारी नहीं मिली। मगर आज रविवार की दोपहर तीनों सीआरपीएफ कैम्प (CRPF Camp) पहुंचे।

बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGY) के काम में लगे दो इंजीनियर समेत तीन लोगों का अपहरण नक्सलियों (Naxalites) ने कर लिया था। इनका अपहरण अरनपुर क्षेत्र के नहाड़ी काकड़ी से किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की शाम को नक्सलियों ने बंधकों के परिवार वालों से उनकी बात मोबाइल फोन से करवाई थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।