रायपुर। छत्तीसगढ़ में महापौर (Mayor) और अध्यक्ष (President) का चयन पार्षद करेंगे। उप मंत्रिमंडल (Sub Committee of Ministers ) की समिति ने आज फैसला लिया है कि महापौर और अध्यक्ष का चयन प्रत्यक्ष प्रणाली के जरिए ना कराकर अप्रत्यक्ष प्रणाली (Direct) से कराया जाए।उप मंत्रिमंडलीय समिति के सदस्य मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया और रविंद्र चौबे ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है हैं। छत्तीसगढ़ में 13 नगर निगम, 44 नगर पालिका 111 नगर पंचायत है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।