नई दिल्ली। अगर आपको ढलती शाम या देर रात कहीं जरूरी काम जाने की जरूरत पड़े तो ये खबर आपको होशियार करने के लिए ही है। अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि अब न तो गांव में महिलाएं सुरक्षित हैं न ही बड़े शहरों में। देश की राजधानी में तो आए दिन कानून तोड़ने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
जीहां हम बात कर रहे हैं देश की राजधानी नई दिल्ली के पाश इलाके द्वारिकापुरी की। जहां इंडिगो विमान की एक एयर होस्टेस के गले में पहनी चेन को एक लूटेरे ने बड़े फिल्मी अंदाज में लूट ली फिर सॉरी बहन बोलकर शराफत दिखाने से भी बाज नहीं आया। हड़बड़ाई एयरहोस्टेज कुछ समझ पाती इससे पहले वह चालाकी से अपना काम पूरा कर चुका था।

ऐसे दिया झांसा
नई दिल्ली के एक समाचार के चैनल के मुताबिक 29 साल की नीशू मूलरूप से जम्मू की रहने वाली हैं। वह दिल्ली में अपने परिवार के साथ द्वारका सेक्टर-19 स्थित एक अपार्टमेंट में रहती हैं। नीशू इंडिगो एयरलाइंस में एयरहोस्टेस हैं। वह घर के नजदीक ही बाजार से सामान खरीदने गई थीं।
वहां से रात 9:15 बजे वह दोस्त सिमरन के साथ घर लौट रही थीं। रास्ते में द्वारका सेक्टर-10 के पास बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और नीशू के गले से चेन झपट ली। इसके बाद भी बदमाश भागे नहीं और पीड़िता के पास खड़े हो गए। उन्होंने नीशू को बहन सॉरी बोला। इससे पीड़िता को लगा कि वे बाइक टच होने पर सॉरी बोल रहे हैं। मगर जब उन्होंने अपने गले में देखा तो चेन नहीं थी। इससे पहले वह बदमाशों को पकड़ती, वे बाइक दौड़ाकर फरार हो गए। इस वाक्ये से ये बात तो साफ है कि लड़कियों को अकेला देख अब अपराधी अपना हुलिया बदलकर सामने आ रहे हैं, अगर ऐसी कोई घटना आपके साथ भी तो फौरन सर्तक हो जाए। शराफत भर चेहरे के पीछे छुपे उस शख्स पर भरोसा करने की भूल बिल्कुल मत करें। अपने पर्स, गले की चैन, मोबाइल आदि को तुरंत जांच लें। इस खबर के पीछे बस आपको तक ये संदेशा पहुंचाना ही हमार मकसद था, ताकि आप किसी नुकसान या मुसीबत में न पड़ जाएं।
आपको सर्तक करने के लिए टीआरपी टीम समय.समय पर और ऐसी सच्चाई आपके सामने लाती रहेगी। ये खबर दूसरों के काम आ सके तो इसे जरूर शेयर करें।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।