नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन-11 को तीसरा करोड़पति मिल गया है। शो के तीसरे करोड़पति भी बिहार के रहने वाले हैं, जिनका नाम है गौतम कुमार। आईआईटी (IIT) से पास आउट गौतम कुमार अभी इंडियन रेलवे में नौकरी कर रहे हैं और उन्होंने अच्छे गेम से 7 करोड़ के सवाल का सामना किया। उन्हें 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं पता था, इसलिए उन्होंने गेम क्विट कर दिया।

लेकिन, 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने के साथ ही उन्होंने कीर्तिमान रच दिया है। अगर आपने बुधवार को प्रसारित हुआ कौन बनेगा करोड़पति नहीं देखा है तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर गेम में एक करोड़ के इनाम के लिए कौनसा सवाल पूछा गया था, जिसकी वजह से मधुबनी के रहने वाले एक मिनट में करोड़पति बन गए।

भारत में बनी किस जहाज पर फ्रॉंसिस स्कॉट की ने ‘डिफेंस ऑफ फोर्ट मैकहेनरी’ कविता लिखी थी

दरउसल, 50 लाख के सवाल का सही जवाब देने के बाद उनसे पूछा गया था- भारत में बनी किस जहाज पर फ्रॉंसिस स्कॉट की ने ‘डिफेंस ऑफ फोर्ट मैकहेनरी’ कविता लिखी थी, जो बाद में अमेरिकी राष्ट्रगान बना? जिसका सही जवाब था- एचएमएस मिंडेन। गौतम ने सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये जीत लिए। वो एक करोड़ जीतने वाली सीजन के तीसरे प्रतिभागी हैं और वो इससे काफी खुश हैं।

बता दें कि इससे पहले बिहार के रहने वाले सरोज राज और अमरावती की रहने वाली बबीता ताड़े ने एक-एक करोड़ रुपये जीते थे। सनोज राज यूपीएससी सिविल सर्विसेज के लिए तैयार कर रहे हैं और बबीता एक स्कूल में 1500 रुपये प्रति महीने की सैलरी में खिचड़ी बनाने का काम करती हैं। वहीं गौतम राज खुद रेलवे में हैं और उनके पिता सीनियर वकील हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।