जगदलपुर। चित्रकूट उपचुनाव (By-election) का प्रचार अभियान आज समाप्त हो गया है। प्रचार के अंतिम दिन पूर्व सीएम अजीत जोगी (Ex CM Ajit Jogi) ने माँ दंतेश्वरी को साक्षी मानकर कसम खाई कि जेसीसीजे के प्रत्याशी बोमड़ा मंडावी (Bomda Mandavi) के विधायक बनने के बाद जब तक सरकार से तीन मांगे पूरी नहीं करा लेते तब तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे, अजीत जोगी ने कहा सरकार से गुरुजी (Guruji) और डॉक्टरों (Doctors) के 85% पद रिक्त पदों की भर्ती करने 22736 वन अधिकार निरस्त पट्टों को बहाल करने समेत लोहांडीगुड़ा, दरभा और बस्तानर में महाविद्यालय खोलने की घोषणा नहीं करा लेते तब तक वे उनकी पत्नी खाना नहीं खाएंगे।

अजीत जोगी ने भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों (Candidate) को चुनौती दी कि अगर वे भी क्षेत्र की जनता की वास्तव में निस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहते है, तो उनको भी इस तरह की कसम लेनी चाहिए। इतना ही नहीं अजीत जोगी ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाये। अजीत जोगी ने कहा कि इस चुनाव में जहां एक तरफ कांग्रेस और भाजपा के जमीनों के दलाल (Property brokers ) हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी ने एक गरीब किसान के लाल को जनता का सेवा करने का अवसर दिया है। जोगी ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को यह बहुत बड़ी गलत फहमी है कि वे चित्रकूट के मतदाताओं को साड़ी और शराब से खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा विगत 3 दिनों में जनसंपर्क के दौरान मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि चित्रकूट का मतदाता बिकाऊ नहीं है। यहाँ की जनता भोली भाली ज़रूर है किन्तु अपने अधिकारों के प्रति हमेशा से जागरूक रही है जिसका प्रमाण लोहांडीगुड़ा में सरकार के कुशासन और टाटा के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जनांदोलन रहा है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।