मृण्मय बरोई/जगदलपुर। चित्रकोट उपचुनाव (Chitrakote by Election) में पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है, वही राष्ट्रीय दल कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) दोनों ही अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है, इसी जंग में क्षेत्रीय पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (Chhattisgarh Janata Congress) भी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मैदान में कूद पड़ी है।
जगदलपुर में प्रेस वार्ता के दौरान अमित जोगी (Amit Jogi) ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रत्याशी की जीत होती है तो क्षेत्र के विकास के लिए 6 सूत्रीय मांग के साथ वे तत्काल प्रभावी ढंग से आंदोलन करेंगे।

भाजपा और कांग्रेस सरकार दोनों ने ही बस्तर की जनता छला

इस दौरान जे.सी.सी.जे. विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और उपनेता डॉ रेणु जोगी (Dr Renu Jogi) भी मौजूद रहे। विधायक दल की नेता एवं उप नेता ने पत्रकारों से कहा कि पूर्ववत भाजपा सरकार और वर्तमान कांग्रेस सरकार दोनों ने ही बस्तर की जनता को छला है। यदि जनता कांग्रेस के प्रत्याशी बोमड़ाराम क्षेत्र से जीतते हैं तो स्वास्थ्य कर्मियों, शिक्षा कर्मियों की नियुक्ति, लौंडी गुड़ा बास्तानार और दरभा में महाविद्यालय खोलने को लेकर जब तक कोई फैसला नहीं लिया जाता तब तक हमारे प्रत्याशी विधानसभा के बाहर आमरण अनशन करेंगे।

10 गांवों के कई किसानों को नहीं मिली जमीन

प्रेस वार्ता को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हमारे विधायक द्वारा अपने वेतन और विधायक निधि की संपूर्ण राशि से क्षेत्र में संचालित स्कूलों में गणित, विज्ञान, और अंग्रेजी, के शिक्षकों का वेतन तथा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने हेतु डॉक्टरों की पदस्थापना और वेतन भुगतान करने का कार्य किया जाएगा। टाटा द्वारा अधिकृत भूमि को कांग्रेस पार्टी द्वारा दिखावटी जमीन वापसी करार देते हुए कहा कि आज भी टकरा गुड़ा, बेलर, बडांजी, धुरागांव, छिंदगांव, डाकपाल, बेलियापाल, सिरिसगुड़ा, बरौदा और कुमलि जैसे 10 गांवों के कई किसानों को आज भी उनका जमीन वापस नहीं मिली है। जमीन को शासकीय रिकॉर्ड में वन भूमि दर्शाया जा रहा है, जिस वजह से विस्थापित किसान आज भी अपने जमीन पर खेती नहीं कर पा रहे हैं। इस मसले पर दोनों ही राष्ट्रीय दलो का इस ओर ध्यान ही नहीं गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।