जगदलपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) ने चित्रकोट

उपचुनाव में शासन प्रशासन के दुरुपयोग (Misuse) का आरोप लगाया है। अमित जोगी ने ट्वीट कर आरोप
लगाया है कि चित्रकोट विधानसभा के बूथ क्रमांक 15 के पीठासीन अधिकारी (Returning Officer)
मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करा रहे है। पैसे और प्रशासन का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है
चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
अमित जोगी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें पीठासीन अधिकारी मतदान बॉक्स के पास जाकर
मतदाता को कुछ कह रहे है। जिसपर मौजूद एक मतदाता ने पीठासीन अधिकारी ने आपत्ति दर्ज कराई है।
देखें वीडियो ।
गौर से देखिए किस तरह चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 15 मटनार के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को EVM मशीन तक जाकर @INCChhattisgarh के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं! पैसे और प्रशासन का खुला दुरुपयोग पर शिकायत करने के बाद भी @ECISVEEP क्यों नहीं रोक लगा पा रहा है? pic.twitter.com/fv9c1oK0Ud
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 21, 2019
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।