जगदलपुर। चित्रकोट उपचुनाव (Chitrakot Byelection) के लिए शांतिपूर्ण जारी है। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है। खासकर महिलाएं (Woman voter ) बड़ी संख्या में मतदान स्थल पर पहुंच रही है। सुबह 9 बजे तक 8.67 प्रतिशत (Voting percent) मतदान हो चुका है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप (Lachchhuram kashyap) ने सुबह ही कोड़ेबेड़ा मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का उपयोग किया और लोगों से बढ़ चढ़ कर अपने मताधिकार करने की अपील की है।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम (Rajman Benjam) ने परिवार सहित इरपा मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही दावा किया की चित्रकोट की जनता उनके साथ है और बड़े अंतर से उन्हें जीत मिलेगी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।