रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में सूचना सुरक्षित नहीं है। इस बात का खुलासा निलंबित आईपीएस

मुकेश गुप्ता (Suspended IPS Mukesh Gupta) द्वारा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दोबारा अर्जी

लगाने से हुआ। दरअसल मुकेश गुप्ता की ओर से दाखिल रिट पिटिशन में कहा गया है कि अवैध तरीके से

छत्तीसगढ़ पुलिस उनकी बेटियों का फोन टेप कर रही है। इस मामले की सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी।

 

इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस महकमें इस हड़कंप मच गया है कि आखिर गुप्त सूचना कैसे लीक हो

रही हैं? पुलिस महकमे के तमाम आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उधर, मुकेश

गुप्ता को यहां से गोपनीय जानकारियां कौन उपलब्ध करा रहा, इसको लेकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं।

सूत्रों का कहना है, पुलिस में कुछ लोग ऐसे हैं, जो मुकेश गुप्ता को अपरोक्ष तौर पर मदद कर रहे हैं। रायपुर

पुलिस ने फोन टेपिंग का आदेश दिया था, उसकी कॉपी मुकेश गुप्ता तक पहुंच गई है। निलंबित अधिकारी

ने इसकी कॉपी भी शिकायत के साथ दर्ज की है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में छह अक्टूबर को रायपुर पुलिस के लेटर क्रमांक IGP/SC/P-5829C

के जरिए निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता (Mukesh Gupta) की बेटियों के फोन टेप किए जाने

के आदेश जारी किए थे और इस दिन ही गुप्ता की बेटी ने दिल्ली के मालवीय नगर थाना में अवैध तरीके से

फोन टेप किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मुकेश गुप्ता की बेटी देवयानी गुप्ता और

मुक्ता गुप्ता ने अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।