रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सांसद विक्रम उसेंडी को आवंटित बंगले का आवंटन रद्द कर दिया है। साथ ही

उन्हें दिवाली से पहले बंगला खाली करने का नोटिस भी जारी कर दिया है। इस दिवाली में (Chhattisgarh)

की राजधानी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President of Chhattisgarh) व सांसद विक्रम उसेंडी

(MP, Vikram Usendi) के घर में अंधेरा रहेगा।

 

मंत्री अमरजीत भगत को वही बंगला किया आवंटित 

आपको बता दें कि विक्रम उसेंडी जब सूबे में वन मंत्री थे तब उन्हें वह बंगला आवंटित हुआ था। बाद में

जब सांसद बने तो भी वहीं बंगला उन्हें मिला, लेकिन इस चुनाव में हार जाने के करीब 10 माह बाद

राज्य सरकार ने अचानक उनके बंगला आवंटन को रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ ही यह बंगला

मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) को आवंटित कर दिया गया है। नोटिस मिलने के साथ ही

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी (Vikram Usendi) इस निवास को छोड़कर जाने की तैयारी में जुट गए हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।