नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझान बीजेपी को टेंशन देते

दिख रहे हैं। हरियाणा में सीएम खट्टर की कुर्सी खतरे में है। कांग्रेस से कांटे के मुकाबले में बीजेपी

बहुमत के आंकड़े से पीछे थमती दिख रही है। हरियाणा में अबतक जो रूझान सामने आ रहे है

उससे कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है। इस बीच खबर है कि कांग्रेस हाईकमान

सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस विधायकों को दिल्ली तलब किया है। वही पार्टी का कमजोर प्रदर्शन के बाद

अमित शाह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली में सत्ता की गलियारे जो खबर चल

रही है उसमें त्रिशंकू विधानसभा की स्थिति में कर्नाटक फार्मूला लागू करने की बात सामने आई है।

दुष्यंत चौटाला साबित होंगे किंगमेकर

इन सबके बीच खास बात यह है कि जाटों की राजनीति करने वाली नई बनी जननायक जनता पार्टी का

प्रदर्शन शानदार दिख रहा है और पार्टी चीफ दुष्यंत चौटाला किंगमेकर की भूमिका में उभरे हैं। अब तक

मिले अनुमानों के मुताबिक JJP को 11 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है। वहीं 6 सीटें अन्य को मिल सकती हैं।

इस बीच बीजेपी की तरफ से अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी ऐक्टिव हो गए हैं।

भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष से बात की है और पार्टी हाईकमान ने उन्हें खुद फैसला लेने की छूट दे

दी है। रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के बहुमत के आंकड़े से दूर रहने के रुझानों को देखते हुए पार्टी हाईकमान

ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुला लिया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।