नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन के मौके पर देश और दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां डिस्काउंट की

पेशकश कर रही हैं। इसी बीच होंडा भी अपने 125cc इंजन सेगमेंट वाले स्कूटर Honda Grazia पर आकर्षक

ऑफर की पेशकश कर रही है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए

बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। कीमत की बात की जाए तो Honda Grazia की शुरुआती एक्स शोरूम

कीमत 61561 रुपये है।

जानें इंजन और पावर के बारे में

इंजन और पावर की बात करें तो Honda Grazia में 124.9cc का फैन कूल्ड, 4 स्ट्रॉक SI इंजन दिया गया है,

जो कि 6500 Rpm पर 8.35Bhp की पावर और 5000 Rpm पर 10.54Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ऐसा है डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda Grazia की लंबाई 1812mm, चौड़ाई 697mm, ऊंचाई 1146mm,

व्हीबलेस 1260mm, कर्ब वेट 107 किलो और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें Honda Grazia के फ्रंट में 130mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक

दिया गया (CBS) है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Honda Grazia के फ्रंट में Telescopic सस्पेंशन और रियर में Spring Loaded

Hydraulic Type सस्पेंशन दिया गया है।

ये है ऑफर और कीमत

ऑफर की बात की जाए तो Honda Grazia पर कुल 8900 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसके अलावा

अतिरिक्त 2100 रुपये के बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं। इस स्कूटर को महज 1100 रुपये डाउन पेमेंट देकर

खरीदा जा सकता है। इस स्कूटर को अगर Paytm से खरीदा जाता है तो उस पर कुल मिलाकर 7 हजार रुपये तक

के कैशबैक बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।