रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली (Mungeli) जिले में हुए जेल ब्रेक (Jail Break) के मामले में एक बड़ी कार्रवाई

सामने आई है। उपजेल अधीक्षक जेएल पुरैना को लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। आपको

बता दें कि मुंगेली उपजेल से 25 अक्टूबर की आधी रात 4 कैदी बैरक का ताला तोड़ने के बाद जेल की दीवार

फांदकर फरार हो गए थे।

 

गायब थे आरक्षक

मिली जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि गंभीर अपराधों के ये कैदी जब

फरार होने की घटना को अंजाम दे रहे थे, उस दौरान जेल में जिन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी वो सब

गायब थे। इस वजह से ही अपराधी फरार होने में कामयाब रहे। वहीं वारदात के दो दिन बाद भी पुलिस के

हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है। वारदात के बाद हंगामा होने के बाद तत्काल दो जेल प्रहरियों को निलंबित

कर दिया गया था।

 

चादर की रस्सी बनाकर फरार हुए अपराधी

बता दें कि मुंगेली उपजेल की दीवार फांदकर शुक्रवार देर रात 4 कैदी जेल से भाग निकले थे। घटना की

जानकारी लगते ही जेल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन सकते में आ गया था। जानकारी के मुताबिक कैदियों

ने पहले बैरक क्रमांक 3 का ताला तोड़ा, फिर जेल की ऊंची दीवार चादर और गमछे से रस्सी बनाकर फांदकर

फरार हो गए।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।