टीआरपी न्यूज। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बहुत कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। हाल ही में असम में हुए फिल्मफेयर 2020 में अनन्या पांडे को फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए बेस्ट डेब्यू अवार्ड से नवाजा गया।

बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड जीतने वाली अनन्या पांडे बेहद खुश हैं। हालांकि इस शो में उनके पिता एक्टर चंकी पान्डेय शामिल नहीं हो पाए थे। अब बेटी के अवार्ड मिलने के बाद एक्टर चंकी पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वह स्पॉटबॉय से खास बात करते हुए चंकी पांडे ने कहा कि जो सम्मान उन्हें 34 साल में नहीं मिला वो उनकी बेटी ने कम उम्र में कमा लिया है।

एक पिता उन्हें के नाते उन्हें अपनी बेटी पर आज बेहद गर्व हो रहा है। चंकी ने बताया कि अपने लंबे करियर में उन्हें 4 बार फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेशन मिला लेकिन वो कभी नहीं जीत सके। चंकी ने आगे बताया कि ऐसे में जब अनन्या को नॉमिनेशन मिला तो मैं काफी उत्साहित हो गया, लेकिन जैसे ही अनन्या ने ट्रॉफी जीती मैं इमोशनल हो गया और रोने लगा।

मुझे भरोसा नहीं हो रहा था। जाहिर है वो इसकी हकदार थी। मैं इसका शो का हिस्सा नहीं बन पाया अपने पुराने कमिटमेंट के चलते। लेकिन मेरी पत्नी उसके साथ थी। अनन्या बचपन से ही मिरर के सामने फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने की एक्टिंग करती थी, लेकिन अब वो सही में इस सम्मान की हासिल कर चुकी है।

बता दें कि स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2 को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था । इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और आदित्य सील जैसे सितारे नजर आए थे। इस फिल्म के बाद अनन्या ‘पति, पत्नी और वो’ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वे ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में काम कर रही हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net