रायपुर। राजधानी की सुस्त पड़ चुकी पुलिस का फायदा इन दिनों चोरों को मिल रहा है। अब चोर लगातार सूने

घरों को निशाना बना रहे है। अब तो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि आईएएस अफसरों

(IAS Office) के सरकारी बंगले भी झांकने से नहीं कतरा रहे हैं। हाल ही में चोरों ने कलेक्टर के

घर धावा बोल हाथ साफ किया।

 

बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी (Collector Shikha Rajput) के घर हुई लाखों की चोरी पर गृहमंत्री

ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हर व्यक्ति के

पीछे पुलिस (Police) नहीं लगाई जा सकती। एक चोरी से लॉ एन आर्डर पर सवार नहीं उठाया जा सकता।

उन्होंने कहा, प्रदेश में पिछले 10 महीनों में अपराधों में कमी आई है।

 

बता दें कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी (Collector Shikha Rajput) के शांति नगर स्थित सूने मकान पर

रविवार रात चोरों ने धावा बोलकर करीब 6 लाख रूपए माल लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी होने

के बाद कलेक्टर (Collector) ने सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया है। कलेक्टर शिखा दीपावली मनाने

बेमेतरा गई हुई थी। इसी का फायदा उठा कर चोरों ने रविवार करीब 8 से 9 के बीच में चोरी की वारदात को

अंजाम देते हुए उनके शांति नगर स्थित सरकारी आवास पर धावा बोला और नगदए सोने व चांदी के जेवर

और मोबाइल समेत करीब 6 लाख 72 हजार रूपयों का माल उड़ाकर फरार हो गए।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।