टीआरपी डेस्क: हवस में आदमी किस कदर अंधा हो जाता है इसकी एक घटना हैदराबाद में सामने आई

जिसमें एक कॉलेज छात्रा ने अपनी मां की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि मां ने उसे कई लड़कों से
अफेयर रखने पर डांटा था।
मां की डांट से नाराज 19 साल की कीर्ति ने अपने पड़ोसी शशि की मदद से रजिता का गला उसी
की साड़ी से उस समय घोंट दिया जब वह सो रही थी।
बाद में वे शव को शशि की कार में रखकर थुम्मलागुड़ा ले गए और वहां रेल की पटरियों पर
इस तरह डाल दिया ताकि वह ट्रेन हादसा जैसा लगे। राज खुलने पर पुलिस ने लड़की और
उसके दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस का चकमा देने बेटी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
जांच के मुताबिक, 24 अक्टूबर को रजिता के पति श्रीनिवास रेड्डी जब द्वारका कॉलोनी के अपने घर लौटे तो
पाया कि मकान में ताला पड़ा है। जब उन्होंने रजिता को फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया।
जब श्रीनिवास ने बेटी कीर्ति को फोन किया तो उसने दावा किया कि वह विशाखापत्तनम घूमने गई है। श्रीनिवास ने
उसे बताया कि उसकी मां गायब है इसलिए वह जल्द हैदराबाद वापस आ जाए। कीर्ति शनिवार को वापस आ गई
और रजिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पिता पर ही लगा दिए झूठे आरोप
कीर्ति ने आरोप लगाया कि उसका शराबी पिता मां के साथ अकसर झगड़ता रहता था और शराब के नशे में उसके
साथ मारपीट भी करता था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।