रायपुर। कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)

आगमन की तैयारी कांग्रेस जोरों से कर रही है। वहीं बीजेपी (BJP) इससे राजनीतिक तौर पर कोई फर्क नहीं पड़ने

वाला दौरा करार दे रही है। सालों बाद कांग्रेस को राज्योत्सव (Rajyotsava) मनाने का मौका मिला तो सरकार ने

शुभारंभ के मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी को मुख्यअतिथी बनाया।

 

मिलेगा नगरीय निकाय चुनाव में लाभ

राज्योत्सव के बहाने सोनिया गांधी न केवल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नब्ज टटोलेगी बल्कि आगामी दिनों में बेहतर

कार्ययोजनाओं को लेकर आवश्यक टिप्स भी देंगी। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के

आगमन से कांग्रेस (Congress) को उम्मीद है कि निकाय चुनाव (Election) में इसका असर देखने जरूर मिलेगा।

प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा और इसका लाभ आगामी

नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Elections) में होगा।

 

नहीं पड़ेगा असर

सोनिया गांधी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे के बारे में बीजेपी का कहना है कि इस दौरे से प्रदेश की सियासत में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

लोकसभा चुनाव की तर्ज पर निकाय चुनाव में भी बीजेपी कांग्रेस को पस्त करेगी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।