रायपुर। 1 से 3 नवंबर तक राजधानी में राज्योत्सव 2019 (Rajyotsav 2019) के दौरान जीई रोड (GE Road)

में यात्री वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। अतः शाम 4 बजे से रात्रि 2 बजे तक यात्री वाहन कालीबाड़ी चौक से पचपेड़ी नाका

मार्ग होकर आवागमन कर सकेंगे। प्रदेश की राजधानी रायपुर में राज्योत्सव के दौरान बेहतर और सुरक्षित यातायात

व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में पार्किग व्यवस्था (Parking Arrangement) निर्धारित की है।

 

 

दुर्ग-भिलाई से आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था

दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाली यातायात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक से मोहबा बाजार होते

हुए यूनिवर्सिटी (University) गेट होकर एनआईटी कॉलेज (NIT College) परिसर स्थित पार्किंग में वाहन पार्क कर

पैदल राज्योत्सव स्थल प्रवेश करेंगे।

 

बिलासपुर से आने वाले के लिए पार्किंग व्यवस्था 

बिलासपुर की ओर से राज्योंत्सव स्थल आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर भनपुरी तिराहा से

रिंग रोड नंबर 2 होते हुए टाटीबंध चौक से जी ई रोड होकर महोबा बाजार चौक यूनिवर्सिटी गेट होते हुए एनआईटी

परिसर स्थित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे।

 

बलौदा बाजार से आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था

बलौदा बाजार की ओर से राज्योत्सव स्थान आने वाले वाहन चालक विधानसभा चौक से रिंग रोड नंबर 3 होते हुए

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 राजू ढाबा से तेलीबांधा पचपेड़ी नाका भाटा गांव चौक कुशालपुर चौक रायपुरा ओवर ब्रिज

सरोना ब्रिज से मारुति शोरूम आमानाका तिराहा होकर कांगेर वैली अकैडमी से एनसीसी ग्राउंड स्थित पार्किंग स्थल में

अपना वाहन पार्क कर पैदल राज्योत्सव स्थल प्रवेश करेंगे।

 

आरंग महासमुंद से आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था

आरंग महासमुंद की ओर से राज्योत्सव स्थल आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 तेलीबांधा चौक से

रिंग रोड नंबर 1 होते हुए पचपेड़ी नाका चौक बाटा गांव चौक रायपुरा ओवर ब्रिज सरोना ब्रिज से मारुति शोरूम

आमानाका तिराहा मार्ग से होते हुए कांगेर वैली अकैडमी से एनसीसी ग्राउंड स्थित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क

कर पैदल राज्योत्सव स्थल प्रवेश करेंगे।

 

गरियाबंद धमतरी से आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था

गरियाबंद धमतरी मार्ग की ओर से राज्योत्सव स्थल आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 होकर

पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 1 होते हुए भाटा गांव चौक कुशालपुर चौक रायपुर ओवर ब्रिज सरोना ब्रिज

के नीचे से मारुति शोरूम आमानाका टर्निंग से होते हुए कांगेर वैली अकैडमी होकर एनसीसी ग्राउंड स्थित

पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल राज्योत्सव स्थल प्रवेश करेंगे।

 

प्रतिबंधित मार्ग

राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान जीई रोड में संचालित होने वाले यात्री वाहन दिनांक 1 नवंबर 2019 से 3 नवंबर 2019

तक संध्या 4:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा वे यात्री वाहन कालीबाड़ी चौक से पचपेड़ी

नाका मार्ग होकर आवागमन कर सकेंगे ।

 

बस डिपो पार्किंग व्यवस्था

शासकीय अधिकारी एवकर्मचारियों के वाहनो की पार्किंग बस डिपो यूनिवर्सिटी गेट के सामने रखी गई है रखी गई है

जहां वे अपना वाहन पार कर सकेंग ।

 

मीडिया, कलाकार, VIP वाहन पार्किंग

मीडिया, कलाकार और VIP वाहनों की पार्किंग यूनिवर्सिटी गेट से होते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन के सामने रखी

गई है जहाx वे अपना वाहन पार कर सकेंगे। हरा एवं औरेंज कार पास वाहन पंडित दीनदया दयाल ऑडिटोरियम में

वाहन पार कर सकेंगे एवं पीले कार पास वाहन यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन के सामने वाहन पार कर सकेंगे।

 

साइंस कॉलेज एवं आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग

रायपुर शहर की ओर से आने वाले वाहन अपने वाहनों को साइंस कॉलेज एवं आयुर्वेदिक कॉलेज में पार्क कर सकेंगे।

पूरे राज्योत्सव के दौरान रायपुर पुलिस आईटीएमएस से शहर की यातायात पर नजर बनाये रखेगी।

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।