टीआरपी न्यूज। छत्तीसगढ़ का अगला मुख्य सचिव तय करने के लिए बुधवार को डीपीसी होना है। बैठक में

राज्य सरकार के आला अफसरों के साथ केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में एक अफसर शामिल होंगे।

तीन नामो की सूची होगी तैयार,खेतान और आरपी मंडल आगे

पदोन्नति योग्य अफसरों के सर्विस रिकार्ड (एसीआर) समेत अन्य मुद्दों पर विचार करने के बाद तीन नामों की

सूची सौपेंगी। इसी सूची में से कोई एक नाम फाइनल होगा। राज्य कैडर के 1987 बैच के दो अफसर इस पद

के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इनमें सीके खेतान और आरपी मंडल शामिल हैं। अफसरों के अनुसार कोई

बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो इन्हीं दोनों में से कोई एक सीएस की कुर्सी संभालेगा।

इन नामो पर सस्पेंश

डीपीसी की बैठक में राजस्व मंडल के अध्यक्ष और पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति एनएमडीसी

और जम्मू- कश्मीर में सेवाएं दे रहे एन. बैजेंद्र कुमार और बीवीआर सुब्रमण्यम के नामों को लेकर फिलहाल सस्पेंश है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार वैसे तो बैजेंद्र कुमार और सुब्रमण्यम के नामों पर विचार नहीं होगा, फिर भी राज्य सरकार

वरिष्ठ अफसरों की कमी का हवाला देकर इन नामों को शामिल कर सकती। राज्य कैडर में अजय सिंह के बाद बैजेंद्र

कुमार सबसे वरिष्ठ हैं। वे एनएमडीसी के अध्यक्ष सह एमडी हैं। राज्य सरकार चाहे और केंद्र सहमित दे तो उनकी

वापसी हो सकती है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।