पेट्रोल पंप संचालक हो जाएं सावधान, शहर में बगैर नंबर प्लेट की कार डीजल डलवाकर हो जा रही फरार- Video

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के आउटर इलाकों में स्थित पेट्रोल पंप इन दिनों डीजल चोर का निशाना बने हुए हैं। इन दिनों बिना नंबर प्लेट की कार तड़के सुबह 4.30-5.30 बजे के बीच शहर के आउटर क्षेत्रों में स्थित पेट्रोल पंप में डीजल भरवा कर फरार हो जा रही है। शहर के एक पेट्रोल पंप व्यवसायी ने टीआरपी को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी प्रोवाइड कराया है।

देखें यह वीडियो

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सफेद रंग की मारुती सुजुकी ब्रेजा कार दम्मानी पेट्रोल पंप, भनपुरी चौक में रूकती है। 4000 रुपए का डीजल भरवाती है। कार का ड्राइवर पेट्रोल पंप कर्मचारी से बिल की मांग करता है। जैसे ही कर्मचारी का ध्यान भटकता है ड्राइवर कार लेकर फरार हो जाता है।

दो माह से राजधानी व आस-पास के क्षेत्रों में हो रही ये घटना

पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि करीब दो माह से यह कार रायपुर व इसके आस-पास के जिलों में डीजल की चोरी कर रही है। एक अन्य वीडियो शहर के ही उरला क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप का है जिसमें वाहन चालक इसी तरीके से कार में डीजल भरवाता है और फिर चंपत हो जाता है।

नहीं हो सकी ड्राइवर की पहचान

बता दें कि वाहन चालक आपदा में अवसर तलाशते हुए मास्क पहनकर सुबह 4.30-5.30 बजे के बीच कार लेकर आता है। यदी पेट्रोल पंप में कोई कर्मचारी नहीं होता तो ड्राइवर कार से उतरकर सो रहे कर्मचारी को उठाने की कोशिश भी करता है।

इस दौरान ड्राइवर की तस्वीर कैमरे में कैद तो हुई है। मगर मास्क के चलते चालक का चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा है। बता दें कि इस तरह की घटना बलोदाबाजार, भाटापारा, अहिवारा और बागबहारा के कुछ पेट्रोल पंप में भी हो चुकी है।

व्यापारियों का कहना है कि इस मामले में पुलिस से लिखित में शिकायत की गई है। मगर आज तक इसपर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर