श्रीनगर।  हटने के बाद कश्मीर दौरे पर आए यूरोपियन यूनियन के सांसदों ने अपने दौरे के

दूसरे दिन भारतीय मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने अनुभव साझा किए। अपने इस दौरे के

बाद सासंदों के दल की तरफ से मीडिया को संबोधित करते हुए एक सदस्य ने इस दौरे को लेकर भारतीय

मीडिया द्वारा दी गई खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि हमारे दौरे को

गलत तरीके से पेश किया गया है। हम यहां घूमें और यहां के हालातों को देखा जिसके बाद हम कह

सकते हैं कश्मीर के लोग शांति और विकास चाहते हैं।

 

कश्मीर के दौरे के बाद बोले.हमें राजनीति से लेना-देना नहीं

वहीं एक अन्य सासंद ने कहा कि हमें राजनीति से लेना-देना नहीं। हम अफगानिस्तान के अलावा सीरीया व

अन्य देशों का दौरा भी कर चुके हैं। हम कश्मीर में भी तथ्य इकट्ठे करने आए हैं। यहां के जमीनी हालात

और सरकार द्वारा लाए जा रहे बदलावों के बारे में जानना चाहते थे। हमने लोगों से बात की तो वो भारतीय

नागरिक के रूप में आगे बढ़ना चाहते हैं। एक भारतीय के रूप में अपनी पहचान चाहते हैं। हम उम्मीद

करते हैं कि यहां हालात और सुधरेंगे। लोगों का कहना है कि कश्मीर में भारी भ्रष्टाचार है, यहां केंद्र की

तरफ से काफी पैसा आता है लेकिन विकास के काम नहीं होते।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।