रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव राजेंद्र प्रसाद मंडल (C S Rajendra Prasad Mandal)

ने आज पदभार संभाल लिया है। आज शाम पांच बजे चीफ सिकरेट्री सुनील कुजूर रिटायर हो गए। इसके बाद

जीएडी के स्पेशल सिकरेट्री के.के. बाजपेयी ने आरपी मंडल को सीएस का पदभार लेने की औपचारिकता पूरी कराई।

 

बता दें कि राजेंद्र प्रसाद मंडल छत्तीसगढ़ के 11 वें मुख्य सचिव बन गए है. नए सीएस के पदभार संभालने

के पहले ठीक पांच बजे निवर्तमान चीफ सिकरेट्री सुनील कुजूर ने कुर्सी छोड़ दी। इसके बाद सीएस की कुर्सी

पर फिर आर पी मंडल बैठे।

11 माह का होगा आरपी मंडल का कार्यकाल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के विश्वासपात्र अफसरों में से माने जाने वाले आरपी मंडल

(IAS RP Mandal) 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

मुख्य सचिव के तौर पर आरपी मंडल का कार्यकाल 11 महीने का होगा। आर पी मंडल हैं बिहार के लेकिन, उनके पिता बिलासपुर रेल डिवीजन के अस्पताल में डॉक्टर थे।

इसलिए, उनकी स्कूली शिक्षा बिलासपुर के मल्टीपरपस हायर सेकेंड्री स्कूल में हुई। रायपुर इंजीनिरिंग कालेज से उन्होंने इलेक्ट्रिकल में बीई किया।

इसके बाद खड़गपुर आईआईटी से एमटेक। एमटेक करने के बाद मंडल यूपीएससी में सलेक्ट होकर आईएएस बन गए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।